Type Here to Get Search Results !

Mothers day

Swm Technology 0
Mothers Day: बॉलीवुड की सबसे कूल MOM हैं..! 
करीना कपूर, तैमूर के जन्म पर डॉक्टर से पूछा था ये सवाल...



यूं तो बॉलीवुड में कई हॉट मॉम्स हैं लेकिन इन एक्ट्रेसेस में से सबसे कूल मम्मी की बात करें तो करीना कपूर खान का नाम सबसे आगे आता है.


प्रेग्नेंसी और मां बनना एक खूबसूरत एहसास तो हमेशा से था है और रहेगा... लेकिन करीना कपूर खान ने इसे कूल भी बना दिया. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इससे पहले जो एक्ट्रेसेस प्रेग्नेंट होतीं थी वो अक्सर कैमरे से बचती नजर आती थी.



पहले एक्ट्रेसेस जब प्रग्नेंट होतीं थी तो वो काम से लंबा ब्रेक ले लेती थीं. लेकिन करीना ने इस ट्रेंड को चेंज किया और उन्होंने प्रेग्नेंसी और उसके बाद भी काम जारी रखा.



'मदर्स डे' के मौके पर हम आपको करीना कपूर और उनके लाडले तैमूर अली खान की कुछ खास तस्वीरें दिखा रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि तैमूर के पैदा होने के बाद करीना ने डॉक्टर से पहला सवाल क्या पूछा था? हम बताते हैं, करीना का पहला सवाल था कि मैं अपने बच्चों को बीमारियों से दूर कैसे रखूंगी.


'मदर्स डे' के मौके पर हम आपको करीना कपूर और उनके लाडले तैमूर अली खान की कुछ खास तस्वीरें दिखा रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि तैमूर के पैदा होने के बाद करीना ने डॉक्टर से पहला सवाल क्या पूछा था? हम बताते हैं, करीना का पहला सवाल था कि मैं अपने बच्चों को बीमारियों से दूर कैसे रखूंगी.



उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं कि अगर मेरा बच्चा बीमारियों से बचा रह पाएगा तो ही वो एक स्वस्थ और लंबी जिंदगी जी पाएगा.


आपको बता दें कि करीना कपूर खान बेटे तैमूर अली खान के जन्म के बाद से ही अपनी एक्टिंग भी कॉन्टिन्यू कर रही हैं. उनका कहना है कि मैं काम करती हूं इससे मेरी अच्छी मां होने का कोई ताल्लुक नहीं है.


करीना को एक वर्किंग मॉम होने के कारण कई बार सोशल मीडिया ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है लेकिन वो इसका जवाब बेहद करारे अंदाज में देती हैं. उनका यही अंदाज उन्हें एक बोल्ड, स्टाइलिश और कूल मां बनाता है.


Tags

Post a Comment

0 Comments

All State Jobs

Govt Jobs

Indian Army Jobs

Indian Navy Jobs

Police Jobs

Defence Jobs