Type Here to Get Search Results !

D.M.बनने के लिए क्या योग्यता होना जरूरी है ,देखें एक D.M का पॉवर कितना होता हैं

0
डीएम बनने के लिए क्या होती है योग्यता, कितनी मिलती है सैलरी,

फर्स्ट स्टेप

इसके लिए आप काबिल है या नहीं योग्यता शुरुआत में सिर्फ आपको डिग्री लेवल तक होना जरूरी है।

जैसे कि कम से कम ग्रेजुएशन किया हुआ होना चाहिए।

सामान्य श्रेणी 32 साल।

ओबीसी 32 साल और 3 साल की छूट यानी 35 साल।

एचडीएफसी 32 साल और 5 साल की छूट यानी 37 साल।

और इसके अलावा विकलांग कश्मीरी और सेवानिवृत्त सैनिक भी यूपीएससी के छूट प्राप्त होती है।


Third party image reference
दूसरा स्टेप


प्रिलिमनरी एक्जाम

आप इस एग्जाम की तैयारी स्नातक की पढ़ाई के साथ भी कर सकते हैं। अपनी पसंद के हिसाब से सब्जेक्ट चुनकर और जिस किसी भाषा में आप अच्छे से कर सकते हैं। वह करें। इसमें आपको 2 पेपर देने पड़ते हैं।

जनरल स्टडीज एंड एप्टीट्यूड

मैंस एग्जाम

प्रारंभिक परीक्षा में कामयाबी के बाद आप मुख्य परीक्षा दे सकते हैं। यह थोड़ी कठिन होती है। इसमें पेपर ए भाषा पेपर जबकि पेपर भी इंग्लिश में आता है। इन दोनों पेपर में सिर्फ पास होना पड़ता है। इसके अलावा आपको 7 और पेपर इसमें देने पड़ेंगे।

इसके लिए सबसे बढ़िया है, कि आप यूपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन देखते रहे, क्योंकि ज्यादातर इसमें बदलाव देखने को मिलते हैं।


Third party image reference
थर्ड स्टेप

इंटरव्यू

दोनों परीक्षा में पास हो जाने के बाद इसका अगला चरण होता है इंटरव्यू और यह सबसे कठिन होता है, क्योंकि ज्यादातर दोनों ही परीक्षा में लोग पास हो जाते हैं और इसमें फेल होते हैं। इसी में ही आपका और आपके पद का चुनाव किया जाता है।

सिविल सर्विस पेपर में पास हो पाना आसान नहीं है। इसमें लगन मेहनत दृढ़ निश्चय और त्याग देना पड़ता है। खुद को पूरी तरीके से समर्पित करना पड़ता है।

डीएम आईएएस लेवल का अधिकारी होता है। जिसकी सैलरी 70000 से शुरू होती है और डेढ़ लाख तक दी जाती है और इसका फैसला उसके कार्यकाल को देखकर किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments

यहाँ अपना एड लगाएं