Type Here to Get Search Results !

ALP/TECHNICIAN ANSWER KEY जारी हो गईं जल्दी अपना स्कोर

0
Opo Mobile









RB ALP-Tech 2019 CBT 2 Answer Key की जारी हो चुकी है। इस आंसर की को आप Railway Recruitment Board (RRB) की ऑफिशल क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं। RRB ALP Tech Answer Key 2019 का लिंक RRB ने पहले ही जारी कर दिया था। इसे अब एक्टिव कर दिया गया है।

आपको बता दें के RRB ने AlpTechnician Second Stage CBT Exam का आयोजन 21-23 जनवरी 2019 तक किया था। 
इसके बाद कुछ आवेदकों को एग्जाम के दौरान टेक्निकल दिक्कतों पेश आई थीं इसके बाद 8 फरवरी को दोबारा यह एग्जाम कुछ आवेदकों के लिए आयोजित किया था।








ऐसे जताएं RRB ALP CBT 2 Answer Key 2019 पर आपत्ति



अगर किसी आवेदक को RRB ALP Tech 2019 Answer Key में कोई आपत्ति है तो वो अपनी आपत्ति मंगलवार यानी 19 फरवरी सुबह 10 बजे से दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति केवल ऑनलाइन माध्यम से ही दर्ज कराई जा सकती है। आपत्ति 20 फरवरी रात 11.59 बजे तक तक ही दर्ज कराई जा सकती है। आपत्ति दर्ज कराने के के साथ ही आवेदकों को 50 रुपए प्रति सवाल फीस जमा करानी होगी। अगर आपत्ति सही पाई गई तो जमा की गई फीस वापस कर दी जाएगी। फीस वापस उसी अकाउंट में चली जाएगी जहां से जमा की गई थी। 
Uगर आपको किसी सवाल से कोई आपत्ति है तो आपको जिस क्वेश्चन पर आपत्ति जाहिर करनी है उसकी क्वेश्चन आईडी सिलेक्ट करनी होगी। फिर इसे नीचे ड्रॉपडाउन लिस्ट में से चुनना होगा। अगर आवेदक गलत जवाब पर आपत्ति दर्ज कराना चाहता है तो आवेदक को सही ऑप्शन आईडी को चुनना होगा। वही ऑप्शन आईडी को ड्रॉप डाउन लिस्ट में भी चुनना होगा और सबमिट करना होगा। 
अपने दोस्तों को Sher करें👍👍👍




Post a Comment

0 Comments

यहाँ अपना एड लगाएं