पेज नंबर 2 करेंट अफेयर्स: कौन, क्या, कहाँ?
अध्यक्ष, लोकपाल -
अजय मानिकराव खानविलकर
अध्यक्ष, 16वें / 15वें वित्त आयोग -
अरविंद पनगड़िया / एन के सिंह
अध्यक्ष, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग -
रवनीत कौर
अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग -
अंतर सिंह आर्य
अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग -
किशोर मकवाना
अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग -
बी. रामासामयन (9वें)
अध्यक्ष, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग -
प्रियांक कानूनगो
अध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग -
सरदार इकबाल सिंह लालपुरा
भारतीय बोर्ड/समिति/प्राधिकरण एवं इसके अध्यक्ष
* अध्यक्ष एवं CEO, रेलवे बोर्ड - सतीश कुमार
* अध्यक्ष, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) - तुहिन कांत पांडे
* सीईओ, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) - रविंद्र भाकर
* महानिदेशक, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) - राजेश निरंजन
* अध्यक्ष, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) - रवि अग्रवाल
* अध्यक्ष, केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) - संजय कुमार अग्रवाल
* चेयरमैन, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) - मीनेश शाह
* महानिदेशक, सीमा सड़क संगठन - रघु श्रीनिवासन
* महानिदेशक, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) - अनिल कुमार जैन
* अध्यक्ष, भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) - अनिल कुमार लाहोटी
* सीईओ, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) - भुवनेश कुमार
* भारत का महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त - मृत्युंजय कुमार नारायण
* अध्यक्ष, लोक लेखा समिति - के सी वेणुगोपाल
* अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण - संतोष कुमार यादव
महारत्न कम्पनियों (कुल-14) के प्रमुख
* निदेशक, नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) - रविंद्र कुमार
* प्रमुख, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) - अरुण कुमार सिंह
* निदेशक, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि. (SAIL) - अमरेन्दु प्रकाश
* निदेशक, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) - संदीप के. गुप्ता
* अध्यक्ष, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि. (IOCL) - अरविंदर सिंह साहनी
* अध्यक्ष, कोल इंडिया लि. (CIL) - पोलावरापु एम. प्रसाद
* निदेशक, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) - जी. कृष्णकुमार
* निदेशक, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) - कोपु सदाशिव मूर्ति
* निदेशक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (HPCL) - विकास कौशल
* निदेशक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया - आर. के. त्यागी
* निदेशक, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) - परमिंदर चोपड़ा
* अध्यक्ष, ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (REC) - परमिंदर चोपड़ा
* निदेशक, ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) - रणजीत रथ
* निदेशक, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) - डी. के. सुनील
प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (CMD)
* निदेशक, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) - र्दबीर जे रवि
* अध्यक्ष, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) - विपिन कुमार
छवि में दिए गए वन-लाइनर प्रश्नोत्तर को हेडिंग के अनुसार व्यवस्थित करके टेक्स्ट में प्रस्तुत किया गया है:
प्रमुख सचिव एवं सलाहकार
* गृह सचिव: गोविंद मोहन
* वित्त सचिव: अजय सेठ
* रक्षा सचिव: राजेश कुमार सिंह
* राजस्व सचिव: अजय सेठ
* राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार: अजीत डोवाल
* उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार: टीबी रविचंद्रन
* मुख्य आर्थिक सलाहकार: अनंत नागेश्वरन
* प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, भारत सरकार: अजय कुमार सूद
गुप्तचर एवं जांच संगठनों के प्रमुख
* केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC): प्रवीण कुमार श्रीवास्तव (19वां)
* प्रमुख, केन्द्रीय जाँच ब्यूरो (CBI): प्रवीण सूद
* मुख्य सूचना आयुक्त (CIC): हीरालाल सामरिया (12वां)
* निदेशक, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB): तपन कुमार डेका
* प्रमुख, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW): रवि सिन्हा
* महानिदेशक, राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA): सदानंद वसंत दाते
* निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय (ED): राहुल नवोदित
* महानिदेशक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB): अनुराग गर्ग
अर्ध सैनिक बलों के प्रमुख
* महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल (SSB): अमृत मोहन प्रसाद
* महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल (BSF): दलजीत सिंह चौधरी
* महानिदेशक, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF): जितेंद्र प्रताप सिंह
* महानिदेशक, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF): आर. एस. भट्टी
* महानिदेशक, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG): श्री श्रीनिवासन
* निदेशक, विशेष सुरक्षा समूह (SPG): आलोक शर्मा
* अति. महानिदेशक, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP): संजीव रैना
* महानिदेशक, राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC): गुरबीरपाल सिंह (34वें)
* महानिदेशक, भारतीय तटरक्षक बल (ICG): एस. परवेश
* महानिदेशक, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF): पीयूष आनंद
* महानिदेशक, रेलवे सुरक्षा बल (RPF): मनोज यादव
* महानिदेशक, असम राइफल्स (AR): विकास लखेड़ा
* महानिदेशक, होम गार्ड (HG): विवेक श्रीवास्तव
प्रमुख आयोगों के अध्यक्ष एवं सचिव
* अध्यक्ष, नीति आयोग: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
* उपाध्यक्ष, नीति आयोग: सुमन कुमार बेरी
* सीईओ, नीति आयोग: बीवीआर सुब्रमण्यम
* अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग: अजय कुमार
* अध्यक्ष, 23वें / 22वें विधि आयोग: दिनेश माहेश्वरी / ऋतुराज अवस्थी
* अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग: विजया रहाटकर
* अध्यक्ष, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग: हंसराज गंगाराम अहीर
* अध्यक्ष, कर्मचारी चयन आयोग (SSC): एस. गोपालकृष्णन
* अध्यक्ष, 7वें वेतन आयोग: अशोक कुमार माथुर
यह पोस्ट आपको कैसी लगी आप इसके बारे में कोई सुझाव दे सकते हो...!