Type Here to Get Search Results !

जाने असली वजह 100,200,500 के नोट पर क्यों होते है गांधी जी के फोटो

0

 www.freejobalert.info

देश 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. इसीलिए इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं कि राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की तस्‍वीर पहली बार बैंक नोट पर कब छपी थी और कहां से इसे लिया

 www.freejobalert.com





11111111




नई दिल्ली. भारतीय नोटों में पिछले कई साल से बड़े बदलाव हो रहे है. लेकिन लंबे समय से एक चीज जो अभी तक नहीं बलही है. वो है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर. देश 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. इसीलिए इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं कि राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की तस्‍वीर पहली बार बैंक नोट पर कब छपी थी और कहां से इसे लिया गया है.
कहां से आई गांधी की फोटो-सबसे पहले महात्मा गांधी की तस्वीर भारतीय नोट पर सन 1969 में आई थी. यह साल उनका जन्म शताब्दी का था.
>> इन नोटों पर गांधी जी की तस्वीर के पीछे सेवाग्राम आश्रम भी था. जब पहली बार गांधी जी की तस्वीर नोट पर छपी तब इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थीं और एलके झा आरबीआई के गवर्नर हुआ करते थे
>> यह तस्वीर उस समय खींची गई, जब गांधी जी ने तत्कालीन बर्मा (म्यांमार) और भारत में ब्रिटिश सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत फ्रेडरिक पेथिक लॉरेंस के साथ कोलकाता स्थित वायसराय हाउस में मुलाकात की थी. इसी तस्वीर से गांधीजी का चेहरा पोट्रेट के रूप में भारतीय नोटों पर अंकित किया गया.
किंग जॉर्ज की तस्वीर भी छपती थी भारतीय नोट पर- भारतीय रुपया 1957 तक 16 आनों में रहा. इसके बाद मुद्रा की दशमलव प्रणाली अपनाई गई और एक रुपए का निर्माण 100 पैसों में किया गया.
>> किंग जॉर्ज की फोटो वाला नोट 1949 तक चलन में था. इसके बाद अशोक स्तंभ वाला नोट आया था. महात्मा गांधी वाले कागजी नोटों की शुरुआत 1996 से शुरू हुई, जो अब तक चलन में है.
साल 1996 में हुआ नोटों में बदलाव- आज हम भारतीय नोटों पर गांधी जी का चित्र देख रहे हैं, जबकि इससे पहले नोटों पर अशोक स्तंभ अंकित हुआ करता था
>> रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 1996 में नोटों में परिवर्तन करने का फैसला लिया गया. इसके अनुसार अशोक स्तंभ की जगह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का फोटो और अशोक स्तंभ की फोटो नोट के बायीं तरफ निचले हिस्से पर अंकित कर दी गई.
RBI ने बताई ये खास बात-रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि सभी नोटों पर वाटर मार्क एरिया में महात्मा गांधी की फोटो मुद्रित करने की सिफारिश 15 जुलाई 1993 और नोट में दाहिनी तरफ महात्मा गांधी का चित्र मुद्रित करने की सिफारिश 13 जुलाई 1995 को आरबीआई ने केंद्र सरकार से की
>> आरबीआई ने जवाब में कहा कि यह निर्णय केंद्र सरकार ने कब लिया, कब लागू हुआ और किस तारीख से महात्मा गांधी की फोटो भारतीय नोटों पर छापने का कार्य शुरू हुआ. इसकी जानकारी उनके पास उपलब्ध नहीं है.
1869 में हुआ था गांधी जी का जन्म- भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ. मोहनदास कर्मचंद गांधी को प्यार से लोग बापू कहकर पुकारते थे.
>> दक्षिण अफ्रीका में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ उनकी कामयाबी ने गांधी को भारत में भी मशहूर कर दिया और वर्ष 1917 में उन्होंने चंपारण के नील किसानों पर अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया
Free job Alert Government, Bank Jobs and All Govt. India Jobs Provider © Copyright 2019-2020 at www.freejobalrts.info For Any Feedback in this website contact us E-Mail--Educationnet.gov@gmail.com









Post a Comment

0 Comments

यहाँ अपना एड लगाएं