Type Here to Get Search Results !

Admission Alerts

✍️SWM INFOTECH : Mob.+91-6367094588

               एजुकेशन भास्कर                .
                     एडमिशन अलर्ट                           

संस्कृत भाषा या प्राकृत भाषा के विकास योजना में  सभी संस्कृत भाषा मे अध्ययन कर रहें छात्रों के लिए
छात्रवृत्ति प्रदान हेतु आवेदन आमंत्रित

   “  इसका लाभ कोई भी स्कूल/कॉलेज में अध्ययन कर रहे छात्र पा सकते है
“ संस्कृत विषय जरुरी”

संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय , भारत सरकार के तत्वावधान में संचालित राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान नई दिल्ली द्वारा संस्कृत शिक्षा के विकास की योजना के अंतर्गत परम्परागत धारा में मान्यता प्राप्त संस्कृत पाठशाला/ संस्कृत महाविद्यालय / तथा आधुनिक धारा में मान्यता प्राप्त विद्यालय/ महाविद्यालय/ विश्वविध्यालय/  में अध्ययनरत 9 वीं  10वीं / 11 वीं / 12 वीं कक्षा, शास्त्री / बी.ए. (प्रथम / द्वितीय / तृतीय वर्ष), आचार्य / एम.ए. (प्रथम / द्वितीय वर्ष / पीएचडी में संस्कृत/पाली/प्राकृत भाषा को मुख्य विषय या ऐच्छिक विषय के रूप में नियमित   अद्ययनरत / प्रवेशित छात्रों के लिए मेधावी छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए हैं।

इसमे आपको 250रुपये /माह से 20,000 रु./माह अधितम 2 वर्ष तक का अनुदान दिया जायेगा।
Last Date:- 20-10-2019
अधिक जानकारी के लिए देखें:-http://bit.ly/Freejobalrts-दैनिक-भास्कर







12 वीं के बाद
बीटेक ( पेट्रोलियम इंजीनियरिंग )

पश्चिमी भारत के पेट्रोलियम खनन, क्रूड ऑयल रिफाइनरी एवं एनर्जी हब में इंजीनियरिंग और तकनीकी शिक्षा को समर्पित संस्थान गवर्मेन्ट इंजीनियरिंग कॉलेज बाड़मेर ने पेट्रोलियम से बी टेक में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीटेक पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान स्ट्रीम में न्यूनतम 10 + 2 मूल योग्यता की आवश्यकता होती है ।


अधिक जानकारी के लिए देखें:http://www.gecbarmer.com/






12वीं के बाद कर सकते हैं फैशन डिजाइनिंग का कोर्स,
Fashion Designing में एडमिशन:

इस कोर्स में एडमिशन की जानकारी इस प्रकार है..

एक मान्यताप्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 पास वाले उम्मीदवार फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के हकदार होते है।
फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 10 + 2 में 50% अंकों होने चाहिए|
प्रमुख संस्थानों में, प्रवेश लिखित परीक्षा, स्थिति परीक्षण, समूह चर्चा और साक्षात्कार के माध्यम से होता है।
भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के साथ मध्यवर्ती उत्तीर्ण हुए छात्र, फैशन डिजाइनिंग में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए पात्र हैं। कोई विशेष न्यूनतम प्रतिशत आवश्यक नहीं है
जो उम्मीदवार उन्नत (A) स्तर पर सामान्य सर्टिफिकेट परीक्षा पास कर चुके हैं, वे भी इसके लिए  पात्र हैं।


अधिक जानकारी के लिए देखें:-http://bit.ly/Freejobalrts-दैनिक-भास्कर








ग्रेजुएशन के बाद
एम.बी.ए. करें प्रवेश का एक सुनहरा मौका  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट CAT के द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। यह कोर्स दो वर्षीय M.B. A.पाठ्यक्रम पर आधारित।
इसमे चयन के लिए किसी भी विषय में स्नातक में GEN/OBC-50% ,SC/ST-45% जरूरी
Last date:-18-08-2019
अधिक जानकारी के लिए देखें:-http://bit.ly/Freejobalrts-दैनिक-भास्कर




रेल्वे इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

इंस्टीट्यूशन ऑफ परमानेंट वे इंजीनियर्स (इंडिया) शैक्षणिक वर्ष 2017-18 के लिए रेलवे इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित करता है।
इसमें प्रवेश के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग के किसी भी विषय में 3 साल का डिप्लोमा धारक होना चाहिए या विज्ञान / इंजीनियरिंग स्नातक या गणित / विज्ञान के साथ स्नातक होना चाहिए

कोर्स में प्रत्येक 6 महीने के दो सेमेस्टर शामिल हैं। इस कोर्स के पूरा होने से रेलवे इंजीनियरिंग के विभिन्न विषयों के ज्ञान को बढ़ावा मिलेगा और यह उम्मीदवारों को भारतीय रेलवे की संरचना और कार्यप्रणाली से भी अवगत कराएगा।
Last Date:-31-08-2019
अधिक जानकारी के लिए देखें:-https://www.ipweindia.org.in
OR
http://bit.ly/2MdOvFW-Admisson-Alert