Type Here to Get Search Results !

🌟RAILWAY NTPC VERY MOST SCIENCE QUESTION 2019


रेल्वे NTPC 2019 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न सेट
रेल्वे में फिज़िक्स   का एक अहम रोल हैं । इसलिए हमने फिज़िक्स के टॉप-20 प्रश्नो का एक सेट तैयार किया है। ये सभी प्रश्न रेल्वे की एग्जाम में 2-3 बार पूछें जा चुके हैं। और आने वाली सभी रेल्वे एग्जाम की  दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे। यदि आप रेल्वे की तैयारी कर रहे हैं तो ये सभी प्रश्न आपके लीए उपयोगी है।
यदि आप कम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारी वेबसाइट (https://cutit.org/RailwyGK) देखें आपको यहाँ सभी सरकारी नौकरी की सम्पूर्ण जानकरी एवं कम्पटीशन एग्जाम से सबन्धित महत्वपूर्ण बुक भी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हों।

Q.1  ध्वनि तरंगें हैं-

(A) लम्बवत  (B) तिर्यक

(C) आंशिक तिर्यक  (D) आंशिक लम्बवत

Ans .  A



Q.2  पास्कल यूनिट हैं-

(A) उष्मा का (B) ऊर्जा का

(C) दाब का (D) गति का

Ans .  C

Q.3 तरल पदार्थ का घनत्तव कम करने पर उस पर क्या प्रभाव पड़ता हैं?

(A) तेज हो जाता हैं (B) ऊर्जा आधी जाती हैं

(C) कम हो जाता हैं  (D) दूरी बढ़ जाती हैं

Ans .  C

Q.4 प्रकाश वर्ष किसका मात्रक होता हैं?

(A) दूरी का (B) गति का

(C) ऊर्जा का (D) द्रव का
Ans .  A

Q.5 टेसला यूनिट किस क्षेत्र से सम्बंधित हैं?

(A) चुम्बकीय क्षेत्र से  (B) द्रव्यमान

(C) गति से (D) उष्मा से

Ans .  A

Q.6 विद्युत चालकता की यूनिट क्या हैं?

(A) म्हो  (B) मिनट
(C) गति  (D) आयाम

Ans .  A

Q.7 “पिक्नोमिटर” नामक उपकरण का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता हैं?

(A) ऊर्जा  (B) घनत्तव

(C) उष्मा   (D) गति

Ans .  B


Q.8 ‘एम्पियर-सेकेण्ड’ किसका मात्रक हैं?

(A) ऊर्जा की मात्रा का  (B) आवेश की मात्रा का

(C) गति का   (D) उष्मा का
Ans .  B

Q.9 ‘इलेक्ट्रोन-वोल्ट’ किसका मात्रक हैं?

(A) ऊर्जा का (B) गति का

(C) उष्मा का।  (D) द्रव का
Ans .  A


Q.10 क्या कारण हैं की मेघाच्छन्न रात की अपेक्षा निर्मल रात अधिक ठंडी होती हैं?

(A) नियत आयाम के कारण (B) विकिरण के कारण

(C) उष्मा की कमी होने के कारण  (D) आवेश की कमी होने के कारण

Ans .  B.



Q.11 द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापमापी अधिक संवेदी होता हैं क्योकि गैस______
(A) द्रव की अपेक्षा अधिक प्रसार करती हैं (B) द्रव की अपेक्षा कम प्रसार करीत हैं

(C) अधिक मात्रा में फैलती हैं (D) कम मात्रा में फैलती हैं

Ans .  A

Q.12 सर्वोत्तम उष्मा सुचालक हैं?

(A) पारद का (B) उष्मा का

(C) गति का  (D) गोले का

Ans .  A


Q.13 ऑटोमोबाइलों (मोटरकारों) में हाइड्रोलिक ब्रेकों के कार्यकारण पर कौनसा नियम लागू होता हैं?

(A) उष्मा का नियम (B) पौस्कल नियम
(C) आवेश का नियम  (D) गति का नियम

Ans .  B


Q.14 बस में ड्राइवर के पास लगा दर्पण होता हैं?

(A) उत्तल दर्पण (B) सामान्य दर्पण

(C) अवतल दर्पण  (D) कैमरा लेंस

Ans .  A


Q.15 हीरे की चमक का क्या कारण हैं?

(A) प्रकाश का बाहरी परावर्तन (B) प्रकाश का आंतरिक परावर्तन

(C) बहुलित आंतरिक परावर्तन (D) बहुलित बाहरी परावर्तन

Ans .  B


Q.16 श्वेत प्रकाश को भिन्न-भिन्न रंगों में विभक्त करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता हैं?

(A) प्रिज्म  (B) अपवर्तन
(C) कैमरा   (D) उष्मा

Ans .  A


Q.17 किसी पिन-होल कैमरा में  हमें सामान्यत: क्या मिलता हैं?

(A) सीधी छाप (B  उल्टी छाप

(C) अपवर्तन  (D) ऊर्जा

Ans .  B

Q.18 जल का तालाब कम गहरा दिखाई देने का कारण हैं?

(A) अपवर्तन। (B) परावर्तन
(C) दाब     (D) सीधी छाप

Ans .  B


Q.19 प्रकाश का वेग सबसे पहले किसने मापा था?

(A) न्यूटन  (B) रोमर

(C) हॉकिन्स। (D) थामसन

Ans .  B


Q.20  तेल के दीपक का जलना  किस नियम पर काम करता हैं?

(A) केशिका क्रिया (B) गति की क्रिया

(C) अपवर्तन की क्रिया (D) परावर्तन की क्रिया

Ans .  A



Email :-Nehashrmauu@gmail.com

Post a Comment

0 Comments