Kusum yojna- 2019|| Soller system 2019-20
Kusum soller system 2019
कुसुम योजना को लागू करने का केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य हैं जिन लोगों की खेती योग्य भूमि बंजर हो गई हैं उसमें सौलर प्लांट लगाकर जरूरत मन्द को बिजली देना है। किसान अपनी बंजर भूमि पर इस सौलर सिस्टम को लगा कर सरकार को बेच सकता हैं जिससे उसकी बंजर जमीन को उपयोग में लिया जा सकता हैं।
दूसरे शब्दों में कहे तो....
मोदी जी ने यह योजना किसान उर्जा सुरक्षा और उत्थान महाअभियान (कुसुम) योजना बिजली संकट से जूझ रहे इलाकों को ध्यान में रख शुरू की है. कुसुम योजना के तहत देशभर में सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी डीजल/बिजली के पंप को सोलर ऊर्जा से चलाने की योजना है।
इससे बिजली बिलों की परेशानी से मुक्ति मिलेगी किसान खुद बिजली बेच सकेगा ।
कुसुम योजना2019 इसको केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित किया गया है इस योजना का लक्ष्य हर गरीब किसानों को बिजली उपलब्ध कराना हैं एवं इस योजना के द्वारा किसान अधिक बिजली उत्पादन कर बेच भी सकता हैं सरकार ही किसानों से ये बिजली खरीदेगी।
इस योजना में किसानों को अपनी बंजर/अनुपयोगी भूमि को भी काम मे लेकर बिजली पैदा करके भी पैसा कमा सकते हैं।
कुसुम योजना में (Kusum Yojana) किसानों को लगभग 3 करोड़ सोलर पंप सब्सिडी पर प्रदान करवाए जाएंगे| इसमे किसानों को केवल 10% ही इस कनेक्शन को लगवाने के लिए देने होंगे बाकी 90% सरकार ही वहन करेंगी।
किसान बिजली से चलने वाले कृषि पंप या फिर डीजल से चलने वाले कृषि पंप का इस्तेमाल करते हैं जिससे उनको काफी पैसे बिजली बिल/डीजल के देने होते हैं लेकिन इस योजना के द्वारा किसान खुद बिजली बेच पायेगा और कोई बिल भी नहीं देना होगा।
कुसुम योजना द्वारा किसानों की बिजली बिल खर्च में बहुत बचत होगी|
किसानों को जिनकी भूमि बंजर हैं उनके लिये
सरकार द्वारा कुसुम योजना 2019 (Kusum Yojana 2019) के तहत किसानों को सब्सिडी पर सोलर कृषी पंप प्रदान करवाए जाएंगे।
केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य हर गरीब तथा जरूरतमंद किसान को जिनकी भूमि बंजर हो गई हैं उन्हें कम मूल्य पर सोलर पंप प्रदान करवाना है| और उनसे बिजली खरीद कर उन्हें उचित मूल्य देना है।
इस योजना द्वारा गरीब तथा छोटे वर्ग के किसानों को बहुत लाभ मिलेगा|
इस योजना से सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा| इससे हर गांव में बिजली होगी।
कुसुम सोलर पंप योजना के तहत किसानों को सौर ऊर्जा वाले पंप सब्सिडी पर प्रदान करवाए जाएंगे|
इससे सौर खेती को बढ़ावा मिलेगा| डीज़ल इंजन में कमी आएगी । प्रदूषण कम होगा।
इससे किसानों की बिजली के बिल काफी मात्रा में कम होंगे|
इस योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा बजट 2018-19 में अगले 10 वर्षों के लिए 48,000 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं|
कुसुम योजना हर लघु किसानों के लिये बहूत अछी योजना है हर प्रकार की जमीन पर लगा सकते है बंजर भूमि लगाने के सरकार प्रयास कर रही हैं।
Note:-
इस योजना का लिंक जल्दी एक्टिव किया जायेगा इसमे प्रति वर्ष लिमिटेड रजिस्ट्रेशन होंगें अगर आप सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हो तो हमारे लिंक को बुक मार्क कर सेव कर लें या आप हमें facebook/twitter पर भी follow कर सकते हैं । हम आपको सबसे पहले इंफॉर्म करेंगे। इसके लिए ऊपर दिये गए फ़ेसबुक ग्रुप लिंक जॉइन करें। सबसे पहले सूचना फ़ेसबुक ग्रुप में ही डाली जाएगी l
Kusum yojna application form 2019
Apply Now Link Activate soon
If you Want apply in kusum yojna now book mark this link .
This yojna Early start and we inform you.
Social Plugin