1. अमेरिकी विदेश मंत्री का क्या नाम है जिन्होंने हाल ही में भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है?
a. माइक पोम्पियो✔️
b. जे एस ट्रूडो
c. जोसेफ विलियम्स
d. एंटीक रसेल
2. हाल ही में चर्चा में रही पुस्तक “Lessons Life Taught Me Unknowingly” निम्नलिखित में से किस कलाकार की आत्मकथा है?
a. अमिताभ बच्चन
b. आमिर खान
c. ऋतिक रोशन
d. अनुपम खेर✔️
3. हाल ही में किस संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने मलेरिया परजीवी के शरीर में एक आनुवांशिक अनुक्रम की पहचान की है?
a. ICMR – जबलपुर✔️
b. AIIMS – रांची
c. ICCR – नई दिल्ली
d. JCPR – पटना
4. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से पहला चालक दल किस स्थान पर लैंडिंग करके वापिस धरती पर सुरक्षित लौटने में कामयाब हुआ है?
a. मिशिगन
b. नवादा
c. पेरू
d. कजाखिस्तान✔️
5. नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य रैंकिंग में भारत के किस राज्य को पहला स्थान मिला है?
a. उत्तर प्रदेश
b. ओडिशा
c. केरल✔️
d. हरियाणा
6. किस देश ने यूरोपीय संघ ने खाद्य आयात पर लगाए गये प्रतिबंध को 2020 के अंत तक बढ़ा दिया है?
a. रूस✔️
b. नेपाल
c. चीन
d. जापान
7. ओलिंपिक खेलों की 125वीं वर्षगाँठ के अवसर पर किस देश के लौसेन में अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया गया?
a. जापान
b. चीन
c. स्विट्ज़रलैंड✔️
d. नेपाल
8. किस देश ने मणिपुर में द्वितीय विश्व युद्ध की स्मृति पर शांति संग्रहालय उपहारस्वरुप प्रदान किया है?
a. अमेरिका
b. पाकिस्तान
c. बांग्लादेश
d. जापान✔️
9. गुवाहाटी (असम) के किस मंदिर में वार्षिक रूप से अंबुबाची मेले का आयोजन किया जाता है?
a. कामाख्या मंदिर✔️
b. उमानंद मंदिर
c. बसिस्था मंदिर
d. भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर
10. नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य रैंकिंग में भारत के किस राज्य को अंतिम स्थान मिला है?
a. आंध्र प्रदेश
b. बिहार✔️
c. महाराष्ट्र
d. गुजरात
_*उत्तर👇🇮🇳*_
1. a. माइक पोम्पियो
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भारत दौरे पहुंचे हैं. उन्होंने अपने भारतीय समकक्षीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात की. माइक पोम्पियो ऐसे वक्त पर भारत आए हैं जब ट्रेड वॉर को लेकर भारत और अमेरिका के बीच तनाव चल रहा है. इसके अलावा, ईरान और अमेरिका के बीच तल्खी काफी बढ़ गई है.
2. d. अनुपम खेर
विवरण: बॉलीवुड अभिनेता की आत्मकथा “Lessons Life Taught Me Unknowingly” को 5 अगस्त, 2019 को रिलीज़ किया जाएगा, इस पुस्तक में अनुपम खेर के जीवन के विभिन्न पहलुओं का वर्णन किया गया है. इस पुस्तक का प्रकाशन पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा किया जा रहा है.
3. a. ICMR – जबलपुर
विवरण: हाल ही में Indian Council of Medical Research’s- ICMR के जबलपुर स्थित राष्ट्रीय जनजाति स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने मलेरिया परजीवी के शरीर में एक आनुवांशिक अनुक्रम की पहचान की है. इसके माध्यम से बीमारी के प्रति अधिक संवेदनशील नैदानिक/चिकित्सकीय परीक्षण विकसित करने में सहायता प्राप्त हो सकती है. वर्तमान में मलेरिया के निदान के लिये एक जीन, Histidine-rich Protein 2- HRP2 पर आधारित परीक्षण का उपयोग किया जाता है.
4. d. कजाखिस्तान
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन, रॉसकॉस्मोस के ऑलेग कोनोनेंको और कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी के रिकॉर्ड होल्डर डेविड सेंट-जैक्स कजाखिस्तान पहुंचे. अक्तूबर 2018 में रूस के एलेक्से ओवचिनिन और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री निक हेग को ले जा रहे सोयुज राकेट में प्रक्षेपण के कुछ ही मिनटों बाद गड़बड़ी आने की वजह से उन्हें आपात स्थिति में उतरना पड़ा था. इसके बाद 3 दिसंबर को पहली बार तीन यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा गया था.
5. c. केरल
स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के मामलों में लेफ्ट शासित केरल देश का नंबर वन राज्य है, जबकि देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य इसमें फिसड्डी साबित हुआ है और उसे सबसे निचले पायदान पर जगह मिली है. स्वास्थ्य सेवाओं के ओवरऑल परफॉर्मेंस पर ये रैंकिंग नरेंद्र मोदी सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग ने जारी किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष हैं जबकि राजीव कुमार इसके उपाध्यक्ष हैं.
6. a. रूस
इसके तहत 31 दिसंबर 2020 तक यूरोपीय संघ से मांस, दुग्ध उत्पाद तथा अन्य खाद्य वस्तुओं का आयात नहीं किया जायेगा. रूस ने अगस्त 2014 में इसके जवाब में यूरोपीय संघ, अमेरिका तथा अन्य देशों पर प्रतिबंध लगाये. यह प्रतिबंध मुख्य रूप से वित्त, उर्जा, तथा रक्षा क्षेत्र से संबंधित थे. यूरोपीय संघ ने 20 जून 2019 को रूस के विरुद्ध लगाए गये प्रतिबंध को 6 माह के लिए बढ़ा दिया है.
7. c. स्विट्ज़रलैंड
ओलिंपिक खेल विश्व शांति तथा आशा का सूचक है. इसका मुख्य उद्देश्य विश्व भर में शांतिपूर्ण प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना था. ओलिंपिक हाउस का निर्माण पूर्व ओलिंपिक मुख्यालय के स्थान पर किया गया है. इसमें 95 प्रतिशत मटेरियल का पुनरुपयोग किया गया है. इस भवन में उर्जा के लिए नवीकरणीय उर्जा के लिए सौर उर्जा का उपयोग किया गया है. इस भवन का निर्माण 145 मिलियन डॉलर की लागत से किया गया है.
8. d. जापान
जापान ने मणिपुर में “इम्फाल की लड़ाई” पर आधारित शांति संग्रहालय उपहारस्वरुप प्रदान किया. इस इम्फाल शांति संग्रहालय का उद्घाटन ‘इम्फाल की लड़ाई’ की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर किया गया. इस संग्रहालय के लिए जापान बेस्ड गैर-लाभकारी संगठन ‘निप्पन फाउंडेशन’ द्वारा फंडिंग प्रदान की गयी है. इस संग्रहालय में जापानी सैनिकों की डायरी तथा अन्य सम्बंधित वस्तुओं को रखा गया है.
9. a. कामाख्या मंदिर
गुवाहाटी में नीलाचल पहाड़ियों पर स्थित कामाख्या मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है. अंबुबाची मेला देवी कामाख्या की प्रजनन क्षमता का प्रतीक है. मंदिर में कोई मूर्ति नहीं है. देवी कामख्या को सिद्ध कुबजिका के रूप में भी जाना जाता है. इस मेले को पूर्व के 'महाकुंभ' के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यह विश्व भर से लाखों भक्तों को आकर्षित करता है.
10. b. बिहार
इसमें उत्तर प्रदेश 20वें, उत्तराखंड 19वें और ओडिशा 18वें स्थान पर हैं. वहीं, सूचकांक में सुधार के पैमानों पर हरियाणा का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार संदर्भ साल 2015-16 की तुलना में साल 2017-18 में स्वास्थ्य क्षेत्र में बिहार का संपूर्ण प्रदर्शन सूचकांक 6.35 अंक गिरा है.
*👉🏻वन लाइनर्स ऑफ द डे, 27 जून 2019*
👉🏻दिन विशेष
💱2019 के नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस (26 जून) के लिए विषय – हेल्थ फॉर जस्टीस. जस्टीस फॉर हेल्थ.
रक्षा
कारगिल युद्ध 1999 के 20 वर्षों के उपलक्ष्य पर भारतीय वायुसेना ने इस एयर बेस को युद्ध के नाट्य मंच में बदल दिया - ग्वालियर.
अर्थव्यवस्था
भारत के कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए भारत के कुल कृषि उत्पाद निर्यात का मूल्य - 38 अरब डॉलर.
अंतरराष्ट्रीय
कृत्रिम अंगों के क्षेत्र में सहायता प्रदान करने के लिए दक्षिण कोरिया और भारत के बीच की एक सहयोगात्मक पहल - जयपुर फुट कोरिया.
2021-2022 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की गैर-स्थायी सदस्यता के लिए भारत की उम्मीदवारी को इस समूह ने सर्वसम्मति से स्वीकृत किया - एशिया-प्रशांत समूह (पाकिस्तान सहित).
राष्ट्रीय
यहाँ कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने दूसरा अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों-विक्रेताओं का सम्मेलन आयोजित किया - इम्फाल, मणिपुर.
व्यक्ति विशेष
"लेसन्स लाइफ टौट मी अननोइंगली" इस आत्मकथा के लेखक - अनुपम खेर.
भारत के रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के अगले प्रमुख - सामंत गोयल.
भारत के इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अगले निदेशक - अरविंद कुमार.
वह भारतीय जो यूके की ‘ब्रिटन-भारत संबंध में 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं’ की सूची में सूचीबद्ध हैं - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.
खेल
विश्व कप 2019 में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज - डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया).
विज्ञान और तकनीक
यह ग्रह पर नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने असामान्य रूप से उच्च स्तर के मीथेन वायु का पता लगाया है - मंगल.
सामान्य ज्ञान
दक्षिण कोरिया - राजधानी: सियोल; मुद्रा: वोन.
सूर्य से चौथा ग्रह - मंगल.
भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध - 1999.
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) का स्थापना वर्ष - 1985.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के स्थायी सदस्य - चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटन और संयुक्त राज्य अमेरिका.
👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻
1. किस राज्य सरकार ने प्राकृतिक आपदा से फसलों को नुकसान पहुंचने पर किसानों के लिए 5,000 रुपये न्यूनतम मुआवज़ा तय किया है?
a. बिहार
b. मध्य प्रदेश
c. उत्तर प्रदेश
d. झारखंड
2. हाल ही में वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है कि किस देश का अनाज उत्पादन जलवायु परिवर्तन के प्रति सुभेद्य है तथा चरम मौसमी स्थितियों के चलते चावल के उत्पादन में उल्लेखनीय रूप से गिरावट आने की संभावना है?
a. नेपाल
b. चीन
c. पाकिस्तान
d. भारत
3. हाल ही में किस क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने भारत में वित्त वर्ष 2020 में पवन ऊर्जा के क्षेत्र में सुधार की संभावना व्यक्त की है?
a. क्रिसिल (CRISIL)
b. इक्रा (ICRA)
c. केअर (CARE)
d. डीसीआर इंडिया (DCR India)
4. किस देश के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने भारत के नागरिक शेख मोहम्मद मुनीर अंसारी को स्टार ऑफ यरुशलम से सम्मानित किया है?
a. अफगानिस्तान
b. इराक
c. फिलिस्तीन
d. ईरान
5. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर केतन शर्मा के परिवार को कितने लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है?
a. 25 लाख रुपये
b. 20 लाख रुपये
c. 35 लाख रुपये
d. 15 लाख रुपये
6. केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने विदेश व्यापार महानिदेशालय के महानिदेशक आलोक वर्धन चतुर्वेदी का कार्यकाल अगले कितने महीने तक बढ़ा दिया है?
a. चार महीना
b. सात महीना
c. तीन महीना
d. दस महीना
7. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में जामनगर कोर्ट द्वारा एक कस्टोडियल डेथ मामले में उम्र कैद की सज़ा सुनाई गई है?
a. अनिल खुराना
b. आसिफ अली
c. संजीव भट्ट
d. वहाब मलिक
8. हाल ही में किस यूनिवर्सिटी द्वारा किये गये शोध में पाया गया है कि इस सदी में हिमालय के ग्लेशियर के पिघलने की गति दोगुनी है?
a. दिल्ली यूनिवर्सिटी
b. शिकागो यूनिवर्सिटी
c. यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेसाचुसेट्स
d. कोलंबिया यूनिवर्सिटी
9. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 का विषय क्या है?
a. Yoga with Gurus
b. Yoga by Gurus
c. Yoga and Gurus
d. Learn Yoga by Guru
10. हाल ही में किस देश की महिला टीम ने सबसे कम स्कोर अर्जित करने का रिकॉर्ड बनाया है?
a. भारत
b. बांग्लादेश
c. श्रीलंका
d. माली
*उत्तर:*
1. b. मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदा से फसलों को नुकसान पहुंचने पर किसानों के लिए 5,000 रुपये न्यूनतम मुआवज़ा तय किया है. राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि किसानों की शिकायतों के निपटारे की रफ्तार बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने पटवारियों के खाली पद भरने जैसे कई प्रशासनिक कदम उठाए हैं.
2. d. भारत
यह शोध अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय के शोधकर्त्ताओं द्वारा भारत की पाँच प्रमुख फसलों: रागी, मक्का, बाज़रा, चारा और चावल पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का अध्ययन किया गया. ये प्रमुख पाँच फसलें भारत में खाद्य आपूर्ति को पूर्णता प्रदान करती है. भारत में अनाज के तौर पर मुख्य फसल चावल के उत्पादन में तेज़ी से गिरावट देखी गई है.
3. b. इक्रा (ICRA)
एजेंसी के अनुसार इस वित्त वर्ष में भारत की पवन ऊर्जा क्षमता में 3.5-4.0 गीगावाट की वृद्धि हो सकती है. इक्रा 1991 में अग्रणी वित्तीय/निवेश संस्थानों, वाणिज्यिक बैंकों द्वारा स्थापित भारतीय स्वतंत्र और पेशेवर निवेश सूचना और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है. इक्रा के अनुसार, साल 2019-20 के दौरान सौर ऊर्जा में 7 से 7.5 गीगावाट वृद्धि हो सकती है.
4. c. फिलिस्तीन
शेख मोहम्मद मुनीर अंसारी यहाँ इंडियन हॉस्पिस (भारतीय आश्रम) के निदेशक हैं, जो पिछले 800 वर्षों से भारत की विरासत और यरुशलम के पुराने शहर में उनकी मौजूदगी का प्रतीक है. आपको बता दें कि इंडियन हास्पिस में गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की देखरेख की जाती है. गौरतलब है कि शेख अंसारी को साल 2011 में भारत में भी प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान किया गया था. ‘स्टार ऑफ यरुशलम’ फिलिस्तीन सरकार द्वारा विदेशी नागरिकों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है.
5. a. 25 लाख रुपये
यूपी सरकार ने मेजर केतन शर्मा के परिवार को आर्थिक मदद एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. इसके अतिरिक्त, मेजर केतन के नाम पर एक सड़क का नाम भी रखा जाएगा. उन्होंने सेना की ट्रेनिंग आईएमए देहरादून से पूरी की.
6. c. तीन महीना
चतुर्वेदी बिहार काडर के वर्ष 1986 के बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. उन्हें 18 जून 2019 के बाद कार्य विस्तार दिया गया है, उनका कार्य विस्तार 30 सितम्बर 2019 तक होगा. कैबिनेट की नियुक्ति समिति भारत सरकार के अधीन विभिन्न बड़ी पदों पर नियुक्तियों से सम्बंधित निर्णय लेती है. इसमें देश के प्रधानमंत्री अध्यक्ष होता है, उनके अलावा गृह मंत्री भी इसमें शामिल होते हैं.
7. a. संजीव भट्ट
गुजरात के जामनगर की एक अदालत ने बर्खास्त आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को लगभग तीन दशक पुराने हिरासत में मौत (कस्टोडियल डेथ) से जुड़े एक मामले में गुरुवार को उम्रकैद की सजा सुनायी. अभियोजन पक्ष के अनुसार, भट्ट ने जामनगर के तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तौर पर जामजोधपुर शहर में 1990 में हुए दंगे के दौरान 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लेने के आदेश दिये थे. हिरासत से मुक्त किये जाने के बाद इनमें से एक प्रभुदास वैष्णानी की अस्पताल में मौत हो गयी थी. उनकी हिरासत के दौरान पिटाई की गई थी। मृतक के भाई अमृत वैष्णानी ने इस मामले में भट्ट समेत आठ पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया था.
8. d. कोलंबिया यूनिवर्सिटी
कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने हाल ही में हिमालय के बर्फीले क्षेत्रों के पिघलने कि रफ़्तार पर एक शोध किया है. इस शोध के मुताबिक, हिमालय के ग्लेशियर सदी की शुरुआत के मुकाबले अब दोगुनी तेज़ी से पिघल रहे हैं और यह एशिया में रहने वाले करोड़ों लोगों के लिए पानी की आपूर्ति पर खतरा है. वर्ष 2000 से 18 इंच बर्फ हर साल पिघल रही है जबकि वर्ष 1975 से 2000 तक करीब 9 इंच बर्फ प्रतिवर्ष पिघली. शोध में कहा गया है कि प्रत्येक वर्ष 8 बिलियन बर्फ हर साल पिघल रही है.
9. a. Yoga with Gurus
2014 से प्रति वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस बार भी दुनिया भर में यह दिवस मनाया जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित इस वर्ष का विषय है – Yoga with Gurus.
10. d. माली
माली की महिला टीम ने मंगलवार को रवांडा के खिलाफ खेलते हुए 9 ओवरों में 6 रन बनाकर ऑलआउट होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय टी-20 इतिहास (पुरुष व महिला दोनों) का सबसे कम टोटल बनाया. माली के 10 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके, जबकि सलामी बल्लेबाज़ ने सर्वाधिक 1(6) रन बनाए. वहीं, रवांडा ने 4 गेंदों में मैच जीत लिया.
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Education network
We Provide RRBJE,RRB NTPC,SSC,BANKING,ALL COMPETITION EXAME CURRENT AFFAIRS, MOTIVATIONAL SPEECH , DAILY NEWS MOCK TEST etc WWW.FREEJOBALRTS.GA
https://t.me/educationalnetwork
हाल ही में किस भारतीय लेखिका को वर्ष 2019 के नाइन डॉट्स प्राइज़ पुरस्कार हेतु चुना गया है?
उतर एनी ज़ैदी
2. हाल ही में इंडोनेशिया के किस द्वीप पर सक्रिय ज्वालामुखी माउंट अगुंग में विस्फोट हो गया?
उत्तर - सुमात्रा द्वीप
3. हाल ही में वैज्ञानिकों ने किस राज्य में कुदक्रमिया वंश की ततैया की एक नई प्रजाति की पहचान की है?
उतर - गोवा
4. राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में प्रति 10,000 जनसंख्या पर औसतन कितने स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता है?
उत्तर 20.6✔️
5. निम्न में से किस राज्य के किसानों को हाल ही में भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड द्वारा लगभग 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया है?
उत्तर- हरियाणा
b. झारखण्ड
c. कर्नाटक
d. तमिलनाडु
6. हाल ही में अमेरिका ने भारत और किस देश को अपनी मुद्रा निगरानी सूची से बाहर कर दिया है?
a. फ्रांस
b. जर्मनी
c. स्पेन
d. स्विट्जरलैंड✔️
7. नवनिर्मित सरकार द्वारा कैबिनेट मंत्रियों में कितनी महिला मंत्रियों को शामिल किया गया है?
a. दो
b. तीन✔️
c. चार
d. पांच
🏝🏝🏝🏝🏝🏝🏝🏝🏝🏝🏝🏝
⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵
*1. हाल ही में किसे हाल ही में बीजू जनता दल (BJD) का संसदीय मंत्री चुना गया है?*
a. कुमार सुब्रह्मण्यम
b. जी.के.पाटिल
c. विवेक नारायण
d. पिनाकी मिश्रा✔
*2. हाल ही में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय रक्षा निधि के तहत प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में परिवर्तन करते हुए छात्रवृत्ति की दरें बालकों के लिये प्रतिमाह 2000 रुपये से बढ़ाकर कितनी की गई है?*
a. 3500
b. 3000
c. 2500✔
d. 2200
*3. भारत सरकार ने ग्रामीण विकास मंत्रालय को किस दूसरे मंत्रालय के साथ एकीकृत करने की घोषणा की है?*
a. बाल विकास मंत्रालय
b. कपड़ा मंत्रालय
c. लघु उद्योग मंत्रालय
d. कृषि मंत्रालय✔
*4. पहली संयुक्त राष्ट्र-पर्यावास सभा के कार्यकारी बोर्ड के लिये प्लेनरी सत्र हेतु किस देश को चुना गया है?*
a. चीन
b. ऑस्ट्रेलिया
c. जर्मनी
d. भारत✔
*5. भारत के किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में महिलाओं के लिए बसों और मेट्रो ट्रेन में सफर निःशुल्क कर दिया गया है?*
a. महाराष्ट्र
b. दिल्ली✔
c. केरल
d. चंडीगढ़
*6. निम्नलिखित में से किस शहर को हाल ही में विश्व का सबसे दक्षिण में स्थित शहर घोषित किया गया है?*
a. चिली
b. गोनार्दो लिविंसकी
c. पुएर्तो विलियम्स✔
d. हनोई
*7. भारत के किस राज्य के स्वास्थ्य विभाग को हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तंबाकू नियंत्रण के लिए पुरस्कृत किया गया?*
a. बिहार
b. हरियाणा
c. राजस्थान✔
d. उत्तर प्रदेश
*_____________________________________*
Education network
We Provide RRBJE,RRB NTPC,SSC,BANKING,ALL COMPETITION EXAME CURRENT AFFAIRS, MOTIVATIONAL SPEECH , DAILY NEWS MOCK TEST etc WWW.FREEJOBALRTS.GA
https://t.me/educationalnetwork
*____________________________________*
🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯
*8. नई शिक्षा नीति के मसौदे के तहत निम्नलिखित में से किस पाठ्यक्रम को समाप्त करने के लिए कहा गया है?*
a. बी.एड
b. एम.लिब
c. एम.फिल✔
d. पीएचडी
*9. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा निम्नलिखित में से किस तारीख को वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2019 मनाया जा रहा है?*
a. 3 से 7 जून 2019✔
b. 4 जून से 9 जून, 2019
c. 5 जून से 10 जून, 2019
d. 6 जून से 10 जून, 2019
*10. हाल ही में किसे पुनः राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त करने के साथ-साथ कैबिनट मंत्री का दर्जा भी दिया गया है?*
a. बृजेश मिश्र
b. अजीत डोभाल✔
c. सुमित गोसाईं
d. संबित पात्रा
*उत्तर:*
*_Education network
We Provide RRBJE,RRB NTPC,SSC,BANKING,ALL COMPETITION EXAME CURRENT AFFAIRS, MOTIVATIONAL SPEECH , DAILY NEWS MOCK TEST etc WWW.FREEJOBALRTS.GA
https://t.me/educationalnetwork
1. d. पिनाकी मिश्रा
विवरण: ओडिशा के पुरी जिले से चार6 बार से सांसद पिनाकी मिश्रा को लोकसभा में बीजू जनता दल (बीजद) के संसदीय दल के नेता के तौर पर नामित किया गया. बीजद के महासचिव बिजय नायक ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मिश्रा को निचले सदन में पार्टी के संसदीय दल के नेता के रूप में नामित किया.
2. c. 2500 रुपये
विवरण: प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय रक्षा निधि के तहत मृत रक्षाकर्मियों के आश्रितों के लिये प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में परिवर्तन को मंज़ूरी दे दी है. छात्रवृत्ति की दरें बालकों के लिये प्रतिमाह 2000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए और बालिकाओं के लिये प्रतिमाह 2250 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए कर दी गई हैं.
3. d. कृषि मंत्रालय
विवरण: भारत सरकार ने कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय को एकीकृत करने का निर्णय लिया है. स्वच्छ भारत’ जैसी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में काफी परिवर्तन हुआ है लेकिन कृषि क्षेत्र में इतनी ज़्यादा सफलता प्राप्त नहीं हो सकी है इसलिए यह निर्णय लिया गया है.
4. d. भारत
विवरण: पहली संयुक्त राष्ट्र-पर्यावास सभा (UN-Habitat Assembly) के कार्यकारी बोर्ड (Executive Board) के लिये प्लेनरी सत्र हेतु भारत को चुना गया है. गौरतलब है कि इस सभा का पहला सत्र केन्या के नैरोबी में 27-31 मई, 2019 आयोजित किया गया. संयुक्त राष्ट्र-पर्यावास सभा की थीम ‘इनोवेशन फॉर बेटर क्वालिटी ऑफ लाइफ इन सिटीज़ एंड कम्युनिटीज़' है.
5. B. दिल्ली
विवरण: दिल्ली सरकार ने जल्द ही दिल्ली मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा करने की सुविधा देने की घोषणा की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इसका सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एक सप्ताह का समय देकर उनसे इसके बारे में प्रस्ताव मांगा है कि कैसे और कब यह
6. c. पुएर्तो विलियम्स
विवरण: पुएर्तो विलियम्स चिली के नावारिनो द्वीप पर स्थित है. हाल ही में यह विश्व का सबसे दक्षिण में स्थित शहर है. हाल ही में चिली ने इस शहर के स्टेटस को गाँव से बढ़ाकर शहर कर दिया है.
7. c. राजस्थान
विवरण: राजस्थान के मेडिकल व स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उपलब्धि के लिए 2019 विश्व स्वास्थ्य संगठन अवार्ड जीता. यह पुरस्कार विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर विभाग के अतिरिक्त सचिव रोहित कुमार सिंह ने प्राप्त किया.
8 c. एम.फिल
विवरण: मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को प्रस्तुत की गई इस रिपोर्ट में कई नए प्रस्ताव रखे गये हैं. इस मसौदा नीति में लिबरल आर्ट्स साइंस एजुकेशन के चार वर्षीय कार्यक्रम को फिर से शुरू करने तथा कई कार्यक्रमों के हटाने के विकल्प के साथ-साथ एम. फिल. प्रोग्राम को रद्द करने का भी प्रस्ताव किया गया है.
9. a. 3 जून से 7 जून, 2019
विवरण: भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 3 जून से 7 जून, 2019 को वित्तीय साक्षरता सप्ताह-2019 मनाये जाने की घोषणा की गई है. वर्ष-2019 के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक का विषय है - “किसान और वे किस प्रकार औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से लाभान्वित हो रहे हैं.”
10. b. अजीत डोभाल
विवरण: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को केंद्र सरकार द्वारा पुनः राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त अजीत डोभाल को मोदी सरकार द्वारा कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।
1. भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ को कितने रनों से हराकर विश्व कप इतिहास में उसके खिलाफ अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है?
a. 125✔️
b. 100
c. 110
d. 115
2. हाल ही में किस राज्य में एक बौद्ध अवशेष पाया गया है?
a. उत्तर प्रदेश
b. मध्य प्रदेश
c. आंध्र प्रदेश✔️
d. तमिलनाडु
3. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश में किस परियोजना के निर्माण कार्य की अवधि दो साल आगे बढ़ा दिया है?
a. पोलावरम बहुउद्देशीय परियोजना✔️
b. वाटर टैक्सी परियोजना
c. दोयांग जल विद्युत परियोजना
d. कोपिली जल परियोजना
4. एशिया-प्रशांत के 55 देशों ने एकमत से वर्ष 2021-22 की समयावधि के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में किस देश की अस्थायी सदस्यता हेतु समर्थन किया है?
a. नेपाल
b. भारत✔️
c. रूस
d. पाकिस्तान
5. हाल ही में किस क्रिकेट खिलाडी ने सबसे तेज़ 20,000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है?
a. क्रिस गेल
b. डेविड वार्नर
c. विराट कोहली✔️
d. मिशेल स्टार्क
6. नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2019 के लिए विषय क्या है?
a. न्याय के लिए स्वास्थ्य, स्वास्थ्य के लिए न्याय✔️
b. पहले सुनो
c. दवा और विकलांगता
d. दवाओं से बचने के लिए केंद्रित जीवन
7. हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की?
a. सार्क 2019
b. ब्रिक्स 2019
c. जी-4
d. जी-20✔️
8. वर्ष 2026 में शीतकालीन ओलिंपिक खेलों का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
a. फ्रांस
b. इटली✔️
c. स्विट्ज़रलैंड
d. जर्मनी
9. ICC ने किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था के साथ मिलकर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में #OneDayforChildren नामक अभियान का आयोजन करने का निर्णय लिया है?
a. सेव द चिल्ड्रन
b. बचपन बचाओ आन्दोलन
c. ओबामा फाउंडेशन
d. यूनिसेफ✔️
10. भारत के पंकज आडवाणी ने 35वीं पुरुष एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप में किस देश के थनावत तिरपोंगपैबून को पराजित कर खिताब जीत लिया?
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. थाईलैंड✔️
उत्तर👇
1. a. 125
मैनचेस्टर में खेले गए इस एकतरफा मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 143 रन पर ही सिमट गई और मैच हार गई. कोहली को मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया.
2. c. आंध्र प्रदेश
यह स्तंभ चूना पत्थर से निर्मित है, जिसके केंद्र में अर्द्ध कमल बना हुआ तथा शीर्ष भाग ऊपर की ओर खुदा हुआ है. विजयवाड़ा और अमरावती के सांस्कृतिक केंद्र द्वारा शुरू किये गए एक जागरूकता अभियान के तहत इन अवशेषों का अन्वेषण किया गया. यह सांस्कृतिक केंद्र आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में उपेक्षा के शिकार सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिये कार्य करता है.
3. a. पोलावरम बहुउद्देशीय परियोजना
इस परियोजना के तहत गोदावरी नदी पर मिट्टी एवं पत्थर युक्त बांध बनाने की परिकल्पना की गई है. इस परियोजना से लगभग 3 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, 960 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ पनबिजली उत्पन्न की जाएगी. इस परियोजना के आसपास के 540 गाँवों में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
4. b. भारत
चीन और पाकिस्तान के साथ भारत की कूटनीतिक चुनौतियों के बावजूद भी दोनों देशों ने भारत की सदस्यता का समर्थन किया. भारत अब आसानी से 193 देशों के समूह वाले UN महासभा के 2/3 सदस्यों का समर्थन प्राप्त करके संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता प्राप्त कर लेगा. भारत इसके पहले 7 बार 1950-1951, 1967-1968, 1972-1973, 1977-1978, 1984-1985, 1991-1992 और 2011-2012 की समयावधियों में अस्थायी सदस्य रह चुका है.
5. c. विराट कोहली
भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे कर लिये. उन्होंने यह उपलब्धि सबसे तेज़ प्राप्त की है. इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. यह उपलब्धि विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज के विरुद्ध खेले जा रहे विश्व कप के मैच में हासिल की, इस मैच में विराट कोहली ने 82 गेंदों में 72 रनों की कप्तानी पारी खेली.
6. a. न्याय के लिए स्वास्थ्य, स्वास्थ्य के लिए न्याय
संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस के अवसर पर इस विषय कों चुना गया. यह दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग से मुक्त एक अंतर्राष्ट्रीय समाज के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्रवाई और सहयोग को मजबूत करने के अपने दृढ़ संकल्प के रूप में मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस
___*
Education network
We Provide RRBJE,RRB NTPC,SSC,BANKING,ALL COMPETITION EXAME CURRENT AFFAIRS, MOTIVATIONAL SPEECH , DAILY NEWS MOCK TEST etc WWW.FREEJOBALRTS.GA
https://t.me/educationalnetwork
यह पोस्ट आपको कैसी लगी आप इसके बारे में कोई सुझाव दे सकते हो...!