Type Here to Get Search Results !

Jio4जी सिम कार्ड और 4जी फीचर फोन के बाद रिलायंस जियो अब भारत मे एक और बड़े धमाके की तैयारी में है,

0

Free Job Alrts NewsJio4जी सिम कार्ड और 4जी फीचर फोन के बाद रिलायंस जियो अब भारत मे  एक और बड़े धमाके की तैयारी में है, जियो अमेजन और फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लिए ई-कॉमर्स सेक्टर में नई पारी शुरू करने जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो एक सुपर ऐप पर काम कर रही है। जैसा कि नाम से ही साफ हो रहा है कि सुपर ऐप तो बता दें कि इस सुपर ऐप में 100 से अधिक सेवाएं एक ही जगह पर मिलेंगी।
सबसे पहले जियो के सब्सक्राइबर की बात करें तो जियो के पास आज करीब 30 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। इन सभी यूजर्स को डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा साथ-साथ मिल रही है। अब कंपनी की नजर ऑनलाइन मार्केट पर है। जिओ मार्केट में हलचल मचाने वाला है, शेषज्ञों की रिपोर्ट मानें तो इस सुपर ऐप की मदद से जियो को काफी ग्रोथ मिलेगी


रिलायंस इंडस्ट्रीज के इंटेलिजेंस ग्रुप के प्रमुख प्रभु राम ने एक समाचार एजेंसी से कहा, 'Jio ने रिलायंस को एक शक्तिशाली स्थिति में लाकर खड़ा किया है। नई सेवा यानि सुपर ऐप कंपनी के ग्राहकों को एक ही जगह पर कई सारी सेवाएं देगा जो कि ऑनलाइन से ऑफलाइन होगा।' जियो के सुपर ऐप में पेमेंट से लेकर खरीदारी तक की सुविधा एक ही जगह मिलेगी। और भी बहुत सी सुविधा होगी जो एक ही प्लेटफॉर्म पर jio आपको उपलब्ध कराएगा,

Deloitte इंडिया और रीटेल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का ई-कॉमर्स बाजार साल 2021 तक $84 बिलियन डॉलर यानि 5,845 अरब रुपये का का होगा जो कि साल 2017 में $24 बिलियन डॉलर यानि 1,670 अरब का था





आपको याद दिला दें कि पिछले साल नवंबर में रिलायंल इंडस्ट्रिज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ओडिशा कन्क्लेव में भी कहा था कि कंपनी दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन टू ऑफलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है। बता दें कि 2019 के  पूरा होने से पहले कर लिया जाएगा। तो आप तैयार रहे जिओ के नये फीचर का लाभ उठाने के लिए।

Tags

Post a Comment

0 Comments

यहाँ अपना एड लगाएं