Type Here to Get Search Results !

इस बार लोकसभा जाने वाले मुसलमान सांसदो की संख्या बढ़ गई है

0
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election2019) के नतीजे आ  गये हैं और देश की जनता ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi) को देश की सत्ता प्रचंड बहुमत के साथ सौंप दी है, इस बार विपक्ष ने बीजेपी (BJP) के खिलाफ मुसलमानों का वोट पाने के लिए पूरा ज़ोर लगा दिया था. यही वजह है कि 2014 की तुलना में इस बार लोकसभा जाने वाले मुसलमान सांसदो की संख्या बढ़ गई है, इस बार कुल 27 मुस्लिम सांसद लोक सभा जा रहे हैं, 2014 में केवल 23  मुस्लिम सांसद बने थे. उत्तर प्रदेश में सपा बसपा का गठबंधन भले ही सफ़ल ना रहा हो लेकिन, ये महागठबंधन उत्तर प्रदेश से 6 मुस्लिम सांसदों को जिताने में कामयाब रहा है,
इस देश में चुनावी नतीजों से भड़के समर्थकों ने किया पुलिस पर पथराव...250 लोगों से ज्यादा गिरफ्तार

जबकि 2014 में यूपी से एक भी मुस्लिम सांसद नहीं था, नतीजों में सपा के आजम खान रामपुर से, बसपा से कुंवर दानिश अली अमरोहा से, बसपा से ही अफ़ज़ल अंसारी गाजीपुर से, डॉ एसटी हसन मुरादाबाद से, हाजी फजलुर्रहमान सहारनपुर से और डॉ शफ़ीकुर्रहमान बर्क संभल ये जीतने में क़ामयाब रहे ।

असम से भी दो मुसलमान सांसद संसद भवन जा रहे हैं. AIUDF के प्रमुख बदरूद्दीन अजमल अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं और असम से अब्दुल खालिक भी संसद पहुंचने में कामयाब रहे हैं. केरल से दो और पश्चिम बंगाल से 4 नुसरत जहां रुही, खलीलुर्रहमान, साजिद खान और अबू ताहिर ने जीत हासिल की है। 
इस तरह अब भारत मे हिन्दू और मुस्लिम एकता को देखा जा सकता हैं। भारत एक धर्मनिरपेक्ष रास्ट्र के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। 

Post a Comment

0 Comments

यहाँ अपना एड लगाएं