Type Here to Get Search Results !

RPF TRADESMAN QUESTION 2019

0

RPF Constable Ancillary Exam . questions





    RPF CONSTABLE ANCILLARY 

                  26 से 30 मार्च                       







          Education Network




 Videos

















           जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ-
*Ans- 13 अप्रैल 1919 ई.*






हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  की स्थापना हुई--
*Ans- अक्टूबर 1924 ई.*






 वर्तमान में राज्यसभा में सदस्यों की संख्या कितनी
है ?
Answer 245





 संसद का कौन-सा सदन स्थायी होता है जो कभी भंग नहीं होता ?
Answer राज्यसभा







प्रथम गोलमेज आंदोलन हुआ
*Ans- 12 नवंबर 1930 ई.*






नोबेल पुरस्कार’ किसकी स्मृति में प्रदान किये जाते हैं?

अल्फ्रेड नोबल







 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुईं
*Ans- 1885ई.








पतंजली का सम्बंध है 
- योगदर्शन







लोसांग उत्सव मनाया जाता हैं
- सिकिम






एलोरा के गुहा मन्दिर सम्बन्धित हैं-
-हिंदूधर्म
-बौद्धधर्म से








शक कलेंडर का पहला महीना होता हैं -
चैत्र










चार मीनार कहा स्तिथ हैं-
-- हैदराबाद







नोकरशाही की नियुक्ति की प्रकर्ति कैसी है-
- अस्थायी








गिरनार की पहाड़ियां है-

  गुजरात













माइकेल इंजेला नामक वायरस विश्व 
मे चिंता का कारण बना हुआ था- 
-1993

















तोता ए -हिन्द के नाम से जाना जाता हैं-
- आमिर ख़ुसरो







संगीत की दुनिया के सितारे - जादूगर के 
नाम  से किसे जाना जाता हैं-
--रहीम सेन







गुरु नानक का वास्तविक नाम - 
- नानक 







UP में नागों का प्रधान केन्द्र हैं-
    -मथुरा




UP पँचायत संशोधन अदिनीयम पारित
 किया गया -1994




अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं-  
--पेमा खांडू











ब्रिटेन की मुद्रा हैं -पाउंड









फीफा वर्ल्डकप 2018 का आयोजन हुआ
      -रूस







वर्ल्ड कुपोषण दिवस मनाया जाता हैं।

       -28 मई








ओज़ोन क्षरण के लिये उत्तरदायी गैस हैं-क्लोरोफ्लोरोकार्बन








सौरमण्डल के बारे में विश्व के समक्ष जानकारी 
प्रस्तुत करने का श्रेय किस विद्धान को है ?
 ----कॉपरनिकस






मिथिला पेंटिंग किस राजधानी की चित्रकारी है-
बिहार







झण्डा समिति के अध्यक्ष थे -
-JB कृपलानी




राष्ट्रीय पदार्थ से सकल लाभ में कितना % कृषि उद्योग का योगदान है ?
-17 . 5 %





Math



10 % वार्षिक दर से 3 वर्ष के लिए किसी धनराशि के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर र 620 हो , तो वह धनराशि कितनी होगी ?,
Ans 20000


एक आयत का क्षेत्रफल 252 वर्ग सेमी० है . इसकी लम्बाई तथा चौड़ाई का अनुपात 9 : 7 है . इसकी परिमिति ……....64….


ABC किसी कार्य को क्रमश: 15,,30,60,दिन में करते है तीनों मिलकर कितने दिनों में पूरा करेंगे !





.17 . A का विवाह 6 वर्ष पूर्व हुआ . अब उसकी आयु उसके विवाह के समय की आयु से 1-1/4 गुना है . उसके पुत्र की  आयु उसकी आयु की 1/10 गुना है . उसके पुत्र की वर्तमान आयु कितनी है ? 

3 वर्ष



1,. 2,. 10,. 37,. 101,.  ?







मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण
 किसके द्वारा होता है । 
- सेरीब्रम





मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन
 का स्त्राव होता है ?
-- रिलैक्सिन






D . C . M ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है ? 
-
-फुटबॉल








अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के 
लिए प्रदान किए जाते हैं ?     
-खेल कूद





उत्तर प्रदेश राज एक्ट पर गवर्नर जनरल द्वारा कब हस्ताक्षर किए गए ?
- 7 दिसंबर 1947








भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल कौन सी है ?


--विवेक एक्सप्रेस





रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी ?

  -----1905




.हाल ही में किस राज्य में ओबीसी
 को 27%आरक्षण देने वाले अद्यादेश को 
राज्यपाल की मंजूरी मिल गई हैं।
M.P.  सरकार






 मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई
*Ans- 1906 ई.*






बंगाल का शोक किस नदी को कहते हैं।
दामोदर नदी





काजीरंगा राष्ट्रीय अभ्यारण्य किस राज्य में है।
Ans.आसाम





भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता हैं।
Ans.समुद्रगुप्त





दो समांतर दर्पण के बीच रखी वस्तु का । प्रतिबिंब कहां पर बनता है / 
अनंत पर













प्रश्न 12 वाँ विश्व कप क्रिकेट कहां आयोजित होगा ।.
उत्तर इंग्लैंड वेल्स 2019 .





प्रश्न 22 वां विश्व कप फुटबॉल कहां आयोजित होगा
- उत्तर कतर 2022 






.
अशोक ने स्तंभ बनवाया था
 - सारनाथ में ( 250 ई० पू० ) - UP.
.





पायरिया रोग किससे संबंधित है 
- दांतो से ( विटामिन सी की कमी के कारण ).







पोटेशियम डाइक्रोमेट का फार्मूला क्या होता है -
- K2Cr207.







तीरंदाजी किस देश का राष्ट्रीय खेल । है

 - भूटान.




बृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था व
 - प्रथम राजराज चोल ( तमिलनाडु के तंजौर )



.
) राज्यपाल का किस अनुच्छेद में का वर्णन है
 - अनुच्छेद 153.







नवीन पटनायक कहां के मुख्यमंत्री हैं
 - उड़ीसा 
राज्यपाल - गणेशी लाल.






वर्ल्ड पोस्ट ऑफिस डे कब मनाया जा है
 - 9 अक्टूबर.





.
बर्फ का कितना हिस्सा पानी में तैरता है
 - 1 / 9.
.



ओजोन परत का मात्रक क्या होता है -
- डोब्सन



.
दी गई श्रृंखला में कौन सी संख्या गलत है ? 

4 20 10 50  26 125




 ( A ) 26 ( B ) 20 ( C ) 50 ( D )125.









.

शिलांग किसकी राजधानी है - मेघाल
 मुख्यमंत्री - कॉननरोड संगमा ) 
राज्यपाल - तथागत राय.








प्रश्न भारतवर्ष ने बलशाली केंद्र के साथ संघीय 
पद्धति की धारणा कहां से ली 
उत्तर- कनाडा से.






समुद्री जल में किस तत्व की प्रचुरता है ।.
उत्तर सोडियम की .






प्रश्न किस का सबसे अधिक प्रभाव भारतीय संविधान के आपातकालीन उपबंध के ऊपर है ।

 उत्तर जर्मनी का बायमर संविधान



.
प्रश्न भारतवर्ष में एसटीडी सेवा कब से शुरू हुई उत्तर वर्ष 1960 से.





समुद्री जल में किस तत्व की प्रचुरता है 

उत्तर सोडियम की 





प्रश्न भारत में हीरे की खान कहां स्थित है ।
 उत्तर मध्य प्रदेश में 



.
प्रश्न हीराकुंड बहुउद्देशीय परियोजना के अंतर्गत 
किस नदी को  बांध  बनाकर उपयोग में लाया गया

 उत्तर महानदी.
.



प्रश्न नेवेली ताप विद्युत स्टेशन किस राज्य में हैं 
तमिलनाडु



प्रश्न रोहित अपना स्कूटर 5 % हानि पर बेचता है यदि वह इसे 800 अधिक बेचता 5 % लाभ होता तो क्रय मूल्य बताइए.



.
1 से 30 तक की विषम संख्याओं का योग ज्ञात करें .


.
| प्रश्न 25 तथा 9 का मध्य अनुपाती बताइए 
15 ans




.
.
प्रश्न यदि राष्ट्रपति अपने  कार्यकाल से पहले ही
 अपना त्यागपत्र देना चाहे तो वह किसे 
संबोधित कर त्याग पत्र देगा 
उत्तर उपराष्ट्रपति को 





.
प्रश्न सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति किस प्रकार होती है ।.
उत्तर मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा



.
प्रश्न किस अनुच्छेद के तहत सर्वोच्च न्यायालय से राष्ट्रपति परामर्श मांग सकता है ।

 उत्तर 143 वें .






प्रश्न गारो और खासी पहाड़ियां किस पर्वत श्रेणी के भाग हैं । उत्तर हिमालय.






.
प्रश्न पृथ्वी का कोर किस रूप में है
 : आपले लिए है






.
प्रश्न मुगल गार्डन किस शहर में स्थित है । 
उत्तर नई दिल्ली में .
.





प्रश्न मुगल साम्राज्य के विघटन के बाद कुतुब शाही वंश ने कहां से शासन किया 

उत्तर गोलकुंडा से .





प्रश्न पंजाब केसरी की उपाधि किसे प्राप्त है । उत्तर लाला लाजपत राय






.
प्रश्न केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र कहां है ।.
उत्तर मैसूर में








.
प्रश्न मुगल गार्डन किस शहर में स्थित है । .
नई दिल्ली






प्रश्न बैंकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र बताइए उत्तर NaHC03 






.
भारी जल का आणविक सूत्र बताइए 
उत्तर D20 प्रश्न .







.
प्रश्न शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है । .
उत्तर 5 सितंबर 



.
.
प्रश्न मार्स गैस किसे कहते हैं । .
उत्तर मीथेन को.



.
प्रश्न बैंकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र लाइ | .
.



.
प्रश्न मनुष्य की आंखों की स्वस्थ क्रियाशीलता कौन सा विटामिन बढ़ाता है । .
उत्तर विटामिन A .
.



प्रश्न भांगड़ा किस राज्य का सर्वप्रिय लोक नृत्य है । उत्तर पंजाब का .





अंग्रेजी वर्णमाला में बाएं से 12 वें अक्षर के दाएं 8 वां अक्षर कौन सा होगा 



.
प्रश्न यदि सफेद को लाल कहा जाए लाल को पीला कहा जाए । पीले को हरा कहा जाए और हरे को नीला कहा जाए तो हल्दी का रंग निम्न में से कैसा होगा .
.
उत्तर हरा 





.
प्रश्न बिल्ली भेड़ गाय और मुर्गी में भिन्न शब्द को पहचानिए |




200 का 100 % का 80 % का 20 % का 50 % कितना होगा । %.






यदि किसी संख्या का 40 % , 800 है तो उसका 90 % कितना होगा 4





.
एक वस्तु का मूल्य में 25 % कमी कर दी गई इसे प्रारंभिक मूल्य पर लाने हेतु कितने प्रतिशत वृद्धि करनी होगी .
.





प्रश्न 300 मीटर लंबी रेल गाड़ी बिजली के खंबे को 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से कितने समय में पार करेगी ।
 यदि आप इन प्रश्नो को videos के रूप में देखना
चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर click करे---

Click here




Extra
.गोवा के मुख्यमंत्री कोन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया ।
Ans.मनोहर पर्रिकर



https://youtu.be/s6gPPBgQs5Y Education network india's 
largest Network








NOt  दोस्तो हम हर 2 दिन में RPF के TOP 50 प्रश्नो का एक सेट लेकर आते हैं जो 2 दिनों में सबसे ज्यादा बार रिपिट हुए है ।इसके  लिए  आप हमारा youtube चेनल like ओर subscribe करे

Now subscribe my chenal




Post a Comment

0 Comments

यहाँ अपना एड लगाएं