GROUP D RESULT घोटाला
March 07, 2019
0
:- Grup d घोटाला :-
बहुत इंतजार के बाद 4 मार्च को रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही परीक्षार्थी इसमें गड़बड़ी के आरोप लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई स्क्रीनशॉट शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें उम्मीदवारों के 100 से ज्यादा मार्क्स आए हैं। 101, 109, और 124 तक तो ठीक था लेकिन कुछ स्क्रीनशॉट में 354 और 999 मार्क्स भी दिए गए हैं। जबकि परीक्षा कुल 100 अंक की ही थी। ऐसे में हमने इस पूरे मामले की पड़ताल करके सच्चाई को सामने लाने की कोशिश की है जिसके पीछे का गणित नॉर्मलाइजेशन प्रकिया बता जा रही हैं ।
लेकिन ये प्रकिया ALP/TECH.में नही हुईं।
Maximum Mark criteria 100 mark but लोगों के 101,102,109, आ रहे हैं। it is impossible.
चलो मान लेते हैं...नॉर्मलाइज हो गया ठीक है लेकिन कही कहि से ये भी सामने आया है कि एक कंडिडेट का 39 मार्क पर पास है ,किन्तु दूसरी ओर 39 मार्क वाला/ज्यादा अंको वाला फेल हो रहा है । और नीचे देखें....
एक और सबूत
रेलवे मिनिस्ट्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकांउट पर वायरल हो रहे 354.76389 मार्क्स वाले रिजल्ट का असली स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है। जिसमें सौरभ कुमार को 92.50142 अंक मिले हैं।
ग्रुप-डी परीक्षा में 100 नंबर का था पेपर, लेकिन मिले उससे ज्यादा, ये गड़बड़ी/ युवा के साथ धोखाधड़ी हैं।
बहुत से परीक्षार्थी सोशल मीडिया पर गुस्सा निकालते हुए रिजल्ट रद्द करने की मांग कर रहे हैं
यह पोस्ट आपको कैसी लगी आप इसके बारे में कोई सुझाव दे सकते हो...!