-- समीमुल्ला एवं आगा खाँ
2. 'स्वदेशी आंदोलन' किस कारण आरंभ हुआ?
-- बंगाल विभाजन के विरोध में
3. बंगाल विभाजन के विरोध में विद्रोह का संचालन किसने किया?
-- सुरेंद्र नाथ बनर्जी
4. 'लखनऊ समझौता' कब हुआ?
-- 1916 ई.
5. 'निष्क्रिय विरोध का सिद्धांत' किसने प्रतिपादित किया?
-- अरविंद घोष
6. 1906 ई. को कांग्रेस कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
-- दादा भाई नौरोजी
7. 1908 ई. को बालगंगाधर तिलक को कितने वर्ष की जेल हुई?
-- 6 वर्ष
8. बंगाल से बिहार कब पृथक हुआ?
-- 1912 ई.
9. 'राजनीति स्वतंत्रता की प्राण वायु है' यह शब्द किसने कहे?
-- अरविंद घोष
10. मुजफ्फरपुर में किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास कब हुआ?
-- 1908 ई.
11. लॉर्ड हार्डिंग द्वारा बंगाल का विभाजन कब रद्द हुआ?
-- 1911 ई.
12. 1916 ई. में मुस्लिम लीग और कांग्रेस के मध्य समझौता किसने कराया?
-- डॉ. ऐनी बेसेंट
13. अलीपुर बम कांड में अरविंद घोष का बचाव किस वकील ने किया?
-- सी. आर. दास
14. ‘सूरत अधिवेशन' कब हुआ?
-- 1907 ई.
15. मोहम्मद अली जिन्ना को 'हिंदू-मुस्लिम एकता का दूत' किसने कहा था ?
-- सरोजनी नायडू
16. 'गीता रहस्य' नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया?
-- बाल गंगाधर तिलक
17. 'कामागाटामारु' क्या था?
-- कनाडा की यात्रा पर निकला जहाज
18. किस भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का शीर्ष गीत 'वंदे मातरम्' था?
-- स्वदेशी आंदोलन
9. ‘अनुशीलन समिति' क्या थी?
-- एक क्रांतिकारी संगठन
20. भारत में गरमदलीय आंदोलन का जनक किसे माना जाता है?
--बाल गंगाधर तिलक
21. बंगाल में 'आत्मोन्नति समिति ' नामक क्रांतिकारी संस्था किससे स्थापित की?
-- विपिन बिहारी गांगुली
-- विपिन बिहारी गांगुली
22. सुभाष चंद्र बोस ने_ में 31 अक्टूबर 1943 को भारत की स्वतंत्र सरकार की स्थापना कहां की?
-- सिंगापुर
-- सिंगापुर
23. चंपारण के नील सत्याग्रह का उद्देश्य क्या था?
-- नील उत्पादको द्वारा तिनकठिया पृथा का विरोध
24. मोपला आंदोलन उत्तरी केरल ( मालाबार ) के मुस्लिम कृषकों द्वारा किनके विरूद्ध चलाया गया था?
-- ब्रिटिश सरकर और हिन्दु जमींदारों के विरूद्ध
-- ब्रिटिश सरकर और हिन्दु जमींदारों के विरूद्ध
25. 1613 ई. अंग्रेजों ने सर्वप्रथम अपनी कोठी कहां स्थापित की?
-- सूरत
-- सूरत
26. वे कौन समाजवादी नेता थे, जिन्होंने हजारीबाग जेल से भागकर 'भारत छोड़ो' आन्दोलन का नेतृत्व किया?
-- जय प्रकाश नारायण
-- जय प्रकाश नारायण
27. फ्रांसिस्को डी अल्मेड़ा पुर्तगाली कौन था?
-- प्रथम वायसराय एंव पुर्तगाली गवर्नर था
-- प्रथम वायसराय एंव पुर्तगाली गवर्नर था
28. भारत में अंग्रेजी राज्य के अनेक दुष्परिणाम सामने आए, किन्तु इन सबमें अधिक घातक परिणाम था?
-- देशी उद्योग-धंधों का विनाश
-- देशी उद्योग-धंधों का विनाश
29. भारत में वंदे मातरम् पत्रिका का सम्पादन किसने किया था?
-- अरविन्द घोष
-- अरविन्द घोष
30. किसने मानवीय राहत और सामाजिक कार्य पर ले जाने के लिए 1896 में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की?
-- स्वामी विवेकानंद
-- स्वामी विवेकानंद
31. किस गवर्नर नें 1829 ई. में धारा 17 के द्वारा विधवाओं को सती होने को अवैध घोषित कर दिया?
-- लार्ड विलियम बैंटिक
-- लार्ड विलियम बैंटिक
32. टीपू सुलतान की राधानानी जहां टीपू सुल्तान ने फ्रास व मैसूर की मैत्री का प्रतीक स्वतंत्रता का वृक्ष रोपा?
-- श्री रंगपट्टनम
-- श्री रंगपट्टनम
33. बंगाल में भूमिकर की स्थायी व्यवस्था के लिए अंग्रेजी कम्पनी ने समझौता किसके साथ किया?
-- जमींदारों के साथ
-- जमींदारों के साथ
34. चंपारन सत्याग्रह में कहा हुआ था?
-- बिहार
-- बिहार
35. योम किप्पर युद्ध कौन-से दलों/देशों के बीच लड़ा गया था?
-- इजरायल तथा अरब देशों जिनके अग्रणी मिस्त्र व सीरिया थे, के बीच
-- इजरायल तथा अरब देशों जिनके अग्रणी मिस्त्र व सीरिया थे, के बीच
36. भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान,रौलेट एक्ट ने किस कारण से सार्वजनिक रोष उत्पन्न किया?
-- इसने लोगों को बिना मुकदमा चलाए जेल भेजने के लिए अधिकृत किया
-- इसने लोगों को बिना मुकदमा चलाए जेल भेजने के लिए अधिकृत किया
37. कब पह्ळा नेशनल ट्रेड यूनियन संगठन (ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक)) स्थापित किया गया था?
-- 1920
-- 1920
38. सन् 1916 में लखनऊ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
-- अम्बिका चरण मजूमदार
-- अम्बिका चरण मजूमदार
39. हार्टोग आयोग स्थापित किया गया था_सुधार के लिए?
-- शिक्षा
-- शिक्षा
40. अखण्ड भारत का सम्पादन किसके द्वारा किया गया?
-- जयनारायण व्यास
-- जयनारायण व्यास
41. 1857 ई. के विद्रोह की महत्वपूर्ण विशेषता क्या थी?
-- हिंदू-मुस्लिम एकता
42. 1857 ई. के विद्रोह का मुख्य कारण क्या था?
-- चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग
43. बेगम हजरत महल ने किस स्थान पर 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किया?
-- लखनऊ
44. 1857 ई. के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
-- लॉर्ड कैनिंग
45. रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था?
-- मणिकर्णिका
46. बिहार में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
-- नेता कुँवर सिंह
47. नेता कुँवर सिंह की मृत्यु कब हुई?
-- 9 मई, 1858 ई.
48. 1857 ई. का विद्रोह किस उर्दू कवि ने देखा था?
-- मिर्जा गालिव
49. 1857 ई. का आंदोलन किस कारण असफल रहा?
-- केंद्रीय संगठन की कमी तथा पूर्व योजना का ना होना
50. 1857 ई. के विद्रोह को किसने ‘षड़यंत्र' की संज्ञा दी?
-- जेम्स आऊट्रम व डब्लू टेलर
51. इलाहाबाद को किसने आपातकालीन मुख्यालय बनाया?
-- लॉर्ड कैनिंग
52. 'गडकारी विद्रोह का केंद्र कौन-सा था?
-- कोल्हापुर
53. किस इतिहासकार ने 1857 ई. के विद्रोह को स्वतंत्रता की पहली लड़ाई' कहा था?
-- वी.डी. सावरकर
54. 1857 ई. के विद्रोह की असफलता के बाद बहादुरशाह को किस स्थान पर निर्वासित किया गया?
-- रंगून
55. किसकी वीरता से प्रभावित होकर ब्रिटिश अधिकारी यूरोज ने कहा कि भारतीय क्रांतिकारियों में यह अकेली मर्द है?
-- लक्ष्मीबाई
56. 1857 ई. की क्रांति का चिन्ह क्या निश्चित किया गया?
-- कमल व चपाती
57. किसने कहा कि '1857 ई. का विद्रोह ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता की क्रांति है'?
-- कार्ल मार्क्स
58. इस विद्रोह के समय जगदीशपुर के राजा कौन थे?
-- कुँवर सिंह
59. मगंल पांडे को फाँसी कब दी गई?
-- 8 अप्रैल, 1857
60. संन्यासी विद्रोह का उल्लेख किस उपन्यास में किया गया?
-- ‘आनंद मठ'
61. किस कांग्रेस सत्र में कार्यकारी कमेटी को सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारम्भ करने का अधिकार दिया गया था?
-- लाहौर सत्र
-- लाहौर सत्र
62. किसने 1914 में युवा पुरुषों का भारतीय संघ शुरू किया?
-- एनी बेसेंट
-- एनी बेसेंट
63. 1920 ई. में नागपुर अधिवेशन अध्यक्षता किसने की इसके अंतर्गत असहयोग आंदोलन चलाने का प्रस्ताव स्वीकार हुआ?
-- विजय राघवाचार्य ने
-- विजय राघवाचार्य ने
64. केसरी और मराठा - किसने इन दो समाचार पत्रों के माध्यम से होम रूल के विचार का प्रचार किया?
-- तिलक
-- तिलक
65. ओगाडन क्षेत्र के लिए दो देशों ने लड़ाई की?
-- इथियोपिया और सोमालिया
-- इथियोपिया और सोमालिया
66. किस बन्दरगाह को पुर्तगाली लोग पोर्टो ग्राण्डे ( महान बन्दरगाह ) के नाम से पुकारते थे?
-- बंगाल का चटगांव बन्दरगाह
-- बंगाल का चटगांव बन्दरगाह
67. वेदो की ओर लौटो यह नारा किसका हैं?
-- दयानन्द का
-- दयानन्द का
68. बंगाल का द्वैध शासन किस वर्ष लागू हुआ | इस हेतु कम्पनी और नवाब दोनों द्वारा प्रशासन की व्यवस्था की गई, इसका सबसे बड़ा दोष उत्तरदायित्व का निर्वाह किये बिना अधिकार प्राप्त करना था?
-- 1765 ई.
-- 1765 ई.
69. वर्ष 1919 में पंजाब में हुए अत्याचारों से अपने विरोध के प्रतीक के रूप में किस विख्यात व्यक्ति ने ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रदान किए गए ' नाइट हुड 'की उपाधि को वापस लौटा दिया?
-- रवीन्द्रनाथ टैगोर
-- रवीन्द्रनाथ टैगोर
70. 18 मई, 1974 में भारत ने स्वदेशी पहला परीक्षणीय परमाणु विस्फोट कहां पर किया?
-- जैसलमेर ( राजस्थान )
-- जैसलमेर ( राजस्थान )
71. किस एक प्रदेश में वर्ष 1935 के अधिनियम के अन्तर्गत कांग्रेस की मन्त्रिपरिषद् का गठन नहीं हुआ था?
-- पंजाब
-- पंजाब
72. आधुनिक इतिहासकारों में से किसने 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रता संग्राम कहा था?
-- वी. डी. सावरकार
-- वी. डी. सावरकार
73. 1857 की क्रांति के समय गवर्नर जनरल कौन था?
-- लॉर्ड कैनिंग
-- लॉर्ड कैनिंग
74. ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्र का अन्तिम प्रमुख विस्तार हुआ
-- डलहौजी के समय में
-- डलहौजी के समय में
75. विष्णु का सर्वप्रथम उल्लेख हुआ हैं?
-- ऋग्वेद में
-- ऋग्वेद में
76. किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय में सबसे अधिक संख्या में देशी राज्य ब्रिटिश राज्य में मिलाये गये?
-- लार्ड डलहौजी
-- लार्ड डलहौजी
77. किस सामाजिक सुधार में सैयद अहमद खां की सर्वाधिक दिलचस्पी थी?
-- मुसलमानों में आधुनिक शिक्षा को प्रोत्साहन
-- मुसलमानों में आधुनिक शिक्षा को प्रोत्साहन
78. सिपाही विद्रोह के समय भारत का गवर्नर -जनरल कौन था?
-- लॉर्ड कैनिंग
-- लॉर्ड कैनिंग
79. किस मुगल सम्राट के काल में इंग्लिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने भारत में अपना सर्वप्रथम कारखाना स्थापित किया?
-- जहाँगीर
-- जहाँगीर
80. मुस्लिम लीग और कांग्रेस के बीच समझौता किसने करवाया था?
-- बाल गंगाधर तिलक ने
-- बाल गंगाधर तिलक ने
81. 'अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की?
-- स्वामी सहजानंद
82. मुंडाओं ने विद्रोह कब किया?
-- 1895 ई.
83. 'हो' विद्रोह कब हुआ?
-- 1820-21 ई. के दौरान
84. 'छोटा नागपुर काश्त अधिनियम 1908 ई. में किस पर रोक लगाई?
-- बेठवेगारी पर
85. मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध किसने आंदोलन खड़ा किया?
-- खोंड जनजाति
86. कम्यूनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बनने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
-- एम. एन.रॉय
87. महाराष्ट्र में 'रामोसी कृषक जत्था' की स्थापना किसने की?
-- वासुदेव बलवंत फड़के
88. छोटा नागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ-
-- 1820 ई.
89. गांधी का चंपारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था?
-- तिनकठिया से
90. 'उलगुलान' महाविद्रोह किससे जुड़ा था?
-- बिरसा मुंडा
91. खैरवार आदिवासी आंदोलन कब हुआ?
-- 1874 ई.
92. मोपला आंदोलन कब और कहाँ हुआ?
-- 1921 ई., मालाबार
93. ‘गुलामगिरि का लेखक कौन था?
-- ज्योतिबा फूले
94. ‘पागल पंथी विद्रोह किसका था?
-- गारो जनजाति
95. कौन-सी घटना महाराष्ट्र में घटित हुई?
-- भील विद्रोह
96. नील आंदोलन का जमकर समर्थन करने वाले 'हिंदू पैट्रियाट' के संपादक कौन थे?
-- हरिशचंद्र मुखर्जी
97. भीमराव अंबेडकर की पढ़ाई-लिखाई में किसने सहयोग दिया?
-- बड़ौदरा के महाराज
98. पूना समझौता किस-किस के मध्य हुआ?
-- महात्मा गाँधी व बी. आर. अंबेडकर
99. महाराष्ट्र में वासुदेव बलवंत फड़के का विद्रोह कब हुआ?
-- 1879 ई.
100. चंपारण सत्याग्रह कब प्रारंभ हुआ?
-- 1917 ई.
Education aap download. https://drive.google.com/file/d/1q98C9eJr7pNDNedEI51U-DMAPTPf5fR3/view?usp=drivesdk
Education aap download. https://drive.google.com/file/d/1q98C9eJr7pNDNedEI51U-DMAPTPf5fR3/view?usp=drivesdk
यह पोस्ट आपको कैसी लगी आप इसके बारे में कोई सुझाव दे सकते हो...!